वर्चस्व के लिये युवक को मारपीट कर छिना चेन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 May 2019

वर्चस्व के लिये युवक को मारपीट कर छिना चेन

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर दबंग युवकों ने एक युवक कों रास्ते में रोक जमकर पिटाई करते हुए गले से चेन छीन फ रार हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची कंट्रोल पुलिस पीडि़त कों स्थानीय थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की बात कह चलती बनी। वहीं पीडि़त ने स्थानीय थाना आशियाना पर पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है । आशियाना सेक्टर-के मकान सं या 1-1413 में प्रखर शर्मा पुत्र राजीव शर्मा रहते है । पीडि़त प्रखर के मुताबिक दोपहर पकरी पुल की ओर जा रहा था इसी दौरान पकरी पुल पर सेक्टर एच का रहने वाला दबंग पुल्सीत तिवारी अपने गुर्गों संग रास्ता रोक लिया और बिना कुछ कहे जमकर पिटाई करने लगे और गले से चांदी का चैन छीनकर फरार हो गए । पीडि़त ने इसकी सूचना सौ नंबर पर दी और कंट्रोल पुलिस के कहने पर स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर नामजद लिखित शिकायत की है । पुलिस पीडि़त की तहरीर पर मामलें की जांच में जुटी है । बताते चले कि आरोपी पुल्सीत तिवारी क्षेत्र अपनी दबंगई और दबदबा कायम करने के लिए आए दिन किसी न किसी कमजोर संग मारपीट करना रुपए पैसे छीनकर ऐशो आराम करना पेशा बना चुका है। ऐसा आरोप लगोय गये है। स्थानीय आशियाना थाने पर दबंग के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है और आए दिन कई पीडि़त शिकायतें लेकर पहुंचते रहते है। इसके बावजूद भी स्थानीय थाने की पुलिस दबंग पर अंकुश लगाने में विफ ल साबित हो रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad