लखनऊ। कृष्णानगर स्थित जगतपार्क के पास मंगलवार रात दो कारोबारी भाइयों पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने पुनीत मिश्रा पुत्र विभूति नारायण मिश्रा निवासी एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ थाना कृष्णानगर लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर मामा की पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, सरोजनीनगर वॉर्ड नंबर-2 निवासी सगे भाई अजय और अभय शर्मा पराग रोड पर कपड़े का शोरूम चलाते हैं। दोनों स्कूटी से जगत पार्क के पास किसी काम से गए थे। इसी बीच पुनीत मिश्रा आधा दर्जन लोगों के साथ पहुंचा और दोनों को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान पुनीत के पिता जीएस मिश्रा भी पहुंच गए। इसके बाद सबने मिलकर चाकू व कैंची से वारकर अजय और अभय को लहूलुहान कर दिया था। पुलिस ने आरोपित पुनीत व जीएस मिश्रा को पहले ही हिरासत में ले लिया था। परन्तु एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी पुलिस ने दिखाई है।

No comments:
Post a Comment