लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला का शव फांसी पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। घरवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना पीजीआई थाना क्षेत्र की है। यहां एकता नगर में अतुल चतुर्वेदी पुत्र श्रीकान्त चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह प्राइवेट बिजनेस करते हैं। उनके परिवार में पत्नी सौम्या चतुर्वेदी (29) और एक 8 वर्षीय पुत्र है। अतुल ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी को 11 वर्ष हो चुके है। वह अपनी पत्नी सौम्या के साथ अपने घर पर सो रहा था। गुरुवार प्रातः 09:05 बजे जब वह सोकर उठा तो देखा कि उसकी पत्नी ने ऊपर वाले कमरे में छत में लगे लोहे की राड़ में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई श्विमल वैगा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:
Post a Comment