लखनऊ। राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 06:53 बजे रेलवे स्टेशन मास्टर निगोहा द्वारा थाना पर एक मेमो भेजा गया कि प्रातः राजनगर रेलवे स्टेशन व निगोहा स्टेशन के मध्य किमी सं0- 1035/38-1035/40 के मध्य गेट नं0 183सी शेरपुर लवल क्रासिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। इस सूचना पर एसआई शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से पहचान कराई। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की शिनाख्त उसके छोटे भाई राज कुमार गौतम पुत्र स्व. गोवर्धनलाल निवासी ग्राम रामपुर सुदौली थाना बछरांवा जनपद रायबरेली द्वारा अपने बडे भाई शिव कुमार (45) के रूप में की है। मृतक अविवाहित था।

No comments:
Post a Comment