लंबे सफर में होने वाली बोरियत से बचने के लिए ट्रैवलिंग में सोने के अलावा और भी कई सारे ऑप्शन हैं जिन्हें आजमाकर आप इसे एन्जॉयफुल बना सकते हैं। मूवी देखने और म्यूज़िक सुनने के अलावा ई-रीडर में अपनी पसंदीदा बुक्स को स्टोर कर सकते हैं। सफर फ्लाइट का हो या बस का, कैसे कट जाएगा आपको पता ही नहीं लगेगा। और क्या चीज़ें हैं जरूरी ट्रैवलिंग को आसान बनाने के लिए, जानेंगे यहां।
ई-रीडर
फोन में बहुत देर तक किसी भी चीज़ को पढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है भले ही उसका फॉन्ट कितना ही बड़ा क्यों न कर लें वहीं किंडल में आसानी से पढ़ते हुए कैसे आपका टाइम पास हो जाएगा इसका कई बार पता भी नहीं लगता। इसमें आप अपनी पसंदीदा किताब को या जिसे बहुत टाइम से पढ़ना चाह रहे हैं लेकिन उसके लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं उसे डाउनलोड कर आराम से फ्लाइट, ट्रेन या बस के लंबे सफर में एन्जॉय कर सकते हैं। इसकी बैटरी 7 घंटे तक आराम से चल जाती है।
कैमरा
अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो एक अच्छा कैमरा खरीद लें। जो आपको लंबे सफर में बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगा। छोटे कैमरे को आप बैग में आसानी से कैरी भी कर सकते हैं।
स्मार्टफोन
बिना फोन के ट्रैवल करना बेशक सुकून भरा हो सकता है लेकिन एन्जॉयफुल नहीं। स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने और फोटोज़ क्लिक करने के ही काम नहीं आता बल्कि इससे आप डेस्टिनेशन के बारे में, वहां तक पहुंचने के रास्ते को भी ट्रैक कर सकते हैं, आसपास मौजूद फूड ज्वॉइंट्स, मार्केट्स आदि के बारे में पता लगाकर उन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ट्रैवल एडेप्टर
विदेश जा रहे हैं तो अपने बैग में वर्ल्ड ट्रैवल एडेप्टर जरूर कैरी करें क्योंकि वहां इसकी जरूरत पड़ती ही है। छोटे की जगह बड़ा एडेप्टर खरीद लें जिसे आप ज्यादातर जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
पोर्टेबल चार्जर
बहुत ही यूजफुल गैजेट है आज के जमाने में जिससे आप एक या दो नहीं लगभग 4 स्मार्टफोन तक एक साथ चार्ज कर सकते हैं। कई जगह जहां फोन चार्ज करने का ऑप्शन नहीं होता वहां आप पोर्टेबल चार्जर से आसानी से फोन की डेड बैटरी को अलाइव कर सकते हैं। ये गैजेट आपके बैग में बहुत ज्यादा जगह भी नहीं लेता। है ना काम का गैजेट।
No comments:
Post a Comment