– 210 किलोमीटर रेल विद्युतीकरण कार्य का लक्ष्य हुआ पूरा
लखनऊ, 23 मई (तरुणमित्र)। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उतरेटिया-जंघई 210 किलोमीटर रेल विद्युतीकरण कार्य का लक्ष्य गुरूवार को समय से पूर्व प्राप्त कर लिया गया। इसके तहत उतरेटिया से बछरांवा के मध्य अप लाइन-डाउन लाइन सेक्शन में ट्रायल किया गया। ऐसे में बहुत जल्द इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से प्रमुख टेनें दौड़ेंगी। इस रूट पर जनता, काशी विश्वनाथ, पंजाब मेल सहित 15 ट्रेनें संचालित होती हैं। लखनऊ, बछरावां ,रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी , प्रतापगढ़, जंघई होकर वाराणसी तक रेल विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है।
ट्रायल उतरेटिया में डाउन लाइन से 13.15 बजे प्रारम्भ हुवा जो मोहनलालगंज, कनकहा, निगोहा, श्रीराजनगर स्टेशन होते हुवे बछरांवा में 14.02 मिनट पर समाप्त हुआ। इसके बाद बछरांवा में अप लाइन से 14.50 पर प्रारम्भ होकर निगोहा, कनकहा, मोहनलालगंज स्टेशन होते हुए 15.57 पर उतरेटिया स्टेशन आकर समाप्त हुआ। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से विद्युत इंजन ने सेक्शन में सफल ट्रायल रन किया। इससे पहले गत 22 मई को विद्युत लोको लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान कर 12.05 बजे उतरेटिया पहुँचा जहा उतरेटिया-बछरांवा रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट की टीम ने पूजन-अर्चन किया। उतरेटिया-बछरावां रेलखंड में विद्युत लोको से ट्रायल प्रारम्भ किया। साथ ही यह भी बताया गया कि जल्द ही उत्तर रेलवे मुख्यालय से अनुमति के बाद उतरेटिया-श्रीराजनगर रेलखंड के डबल लाइन का रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इसके बाद इस रूट पर भी इलेक्ट्रिक इंजन से रेल गाड़ियां दौड़ेंगी। रेलवे पर्यावरण को बचाने और ईंधन की खपत को कम करने के लिए रेलवे 301 किमी के एक बड़े रूट पर डीजल इंजनों की जगह इलेक्ट्रिक इंजनों का इस्तेमाल पर बल दे रहा है। ऐसे में लखनऊ से रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी मार्ग पर मेमू सेवाएं चलाने की तैयारियां भी प्रारम्भ हो जाएंगी। लखनऊ से अभी सुल्तानपुर होकर वाराणसी तक 283 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण और रेल विद्युतीकरण हुआ है। इस पर इलेक्ट्रिक इंजन से श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें और मेमू दौड़ रही हैं। वहीं बस्ती होकर गोरखपुर रूट का भी विद्युतीकरण हो चुका है। फैजाबाद और रायबरेली होकर दो अलग रूट ही बचे थे। रेल विकास निगम लिमिटेड की लखनऊ यूनिट ने प्रथम फेज में समय से पूर्व जंघई से गौरीगंज, द्वितीय फेज में गौरीगंज से बछरांवा तक व तृतीय फेज में श्रीराजनगर से उतरेटिया तक विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया है।
Post Top Ad
Thursday, 23 May 2019
उतरेटिया-जंघई लाइन पर जल्द इलेक्ट्रिक से दौडेंगी रेल गाड़ियां
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment