राजधानी के व्यापारियों ने जनादेश का किया स्वागत, अब सरकार की बारी
बदलाव सकारात्मक है, जनता ने जो जनादेश दिया है उसका सभी दल स्वागत करें
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणामों व बीते दो दिनों से चल रहे एग्जिट पोल के संभावित सर्वे को लेकर राजधानी के व्यापारियों के बीच भी काफी कौतुहल बना दिखा। गुरूवार को चुनाव के फाइनल रिजल्ट के आखिरी दिन एक तरफ जहां विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपने परिणाम को लेकर तर्क-वितर्क कर रहे थे तो वहीं शहर के तमाम छोटे-बडेÞ व पुराने बाजारों में कारोबारी चुनावी चर्चाओं में मशगूल दिखायी दिए। इस कड़ी में डालीगंज मार्केट में दलहन व तिलहन व्यापारी भी चुनावी माहौल में पूरे तरह रमे नजर आयें। दाल मिलर्स एसो. के अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता ने जनता द्वारा दिये गये जनादेश का स्वागत किया और कहा कि व्यापारी समुदाय ने बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया।
इस मौके पर चुनावी चर्चा में विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, पंकज, विवेक जैन,राहुल राय, अंशुल बंसल, एसके त्यागी व अंकुर गोयल सहित अन्य कारोबारी व प्रतिनिधि मौजूद रहें। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने राजनाथ सिंह की जीत पर सभी को बधाई दी और शहर के कई चौक-चौराहों पर एकजुट होकर कारोबारियों के बीच मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। इसी तरह लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने भी केंद्रीय गृहमंत्री के दोबारा जीत पर सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कारोबारी वर्ग ने जात-पात से ऊपर उठकर वोटिंग की। इसी कड़ी में ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट के चेयरमैन मनीष खेमका ने इस चुनाव में जन-जन द्वारा समझदारी से भरे दिये गये जनमत के लिए देश की जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार राजनीति में अप्रत्याशित बदलाव हुए हैं जिसके सुखद परिणाम आगामी भविष्य में देखने को मिलेंगे। इसी तरह डालीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि बदलाव सकारात्मक है, जनता ने जो जनादेश दिया है उसका सभी दल स्वागत करें। वहीं शहर के युवा व्यापारी गौरव गोयल का कहना है कि अबकी बार खासकर युवा वोटरों ने मतदान में जबरदस्त भूमिका निभाई और आगे सरकार की बारी है कि वो युवाओं के लिए क्या करती है।
No comments:
Post a Comment