एसटीएफ ने दो तस्करों को दबोचा, चार करोड़ का मादक पदार्थ  बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 28 May 2019

एसटीएफ ने दो तस्करों को दबोचा, चार करोड़ का मादक पदार्थ  बरामद

लखनऊ। एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जनपद जालौन से गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ  (05
क्विंटल गांजा अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 4 करोड़  रुपए),एक टाटा डीसीएम व तीन मोबाइल बरामद हुआ है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाकर विक्रय किया जा रहा है और  तस्करी करने वाले गिरोह के दो लोग अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा से होते हुए जनपद जालौन  के रास्ते से आ रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने  नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो टीम के साथ  कोटरा बाई पास पेट्रोल पम्प के पास पहुंंचकर घेराबंदी कर रखी थी। थोड़ी ही देर में एक टाटा डीसीएम ट्रक-1109 आती हुई दिखाई दी, जिसे एसटीएफ टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो वह लोग भागने लगे, जिसे  आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त गाड़ी को कब्जे में लेकर उसके चालक व हेल्पर को हिरासत में लेकर गाड़ी से अवैध गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपितों ने अपना नाम व पता मोतीलाल सेन  निवासी बिहारी जी रोड, काले महादेव, जनपद दतिया मध्य प्रदेश व अमूल्या कण  निवासी ग्राम चकोली, पोस्ट वधोपाली, थाना धामा, जिला संबलपुर उड़ीसा बताया है।  पूछताछ पर आरोपितयों ने बताया कि हम लोग बाबा निवासी मऊरानीपुर के लिये यह तस्करी करते है  यह अवैध मादक पदार्थ   बाबा के कहने पर संबलपुर उड़ीसा निवासी प्रमोद से  लेकर आये थे और उरई में देने को कहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad