राजीव श्रीवास्तव
सुल्तानपुर—- माँ मेनका गांधी के चुनावी प्रचार में आये वरुण गांधी ने कहा कि पहले सुल्तानपुर अमेठी से जुड़ा होने के नाते जाना जाता था लेकिन आज देश विदेश में सुल्तानपुर वरुण गांधी के नाम से जाना जाता है उक्त बातें जनपद के कुड़वार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा ।
2014 के लोकसभा चुनाव को जीतकर वरुण गांधी सुल्तानपुर के सांसद चुने गए 2019 के चुनाव में पार्टी ने वरुण गांधी की माँ मेनका गांधी को सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से वही वरुण गांधी को मेनका गांधी की संसदीय सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ाया है पीलीभीत का मतदान खत्म होने के बाद सुल्तानपुर जनपद पहुंचे वरुण गांधी ने चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया एक दर्जन से अधिक चुनावी सभा को वरुण गांधी ने सम्बोधित किया वही कुड़वार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि देश व विदेश में लोग सुल्तानपुर को वरुण गांधी के नाम से जानते है अगर मेनका गांधी आ जायेगी तो चार चांद लग जायेगा उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहे कि किसी गुंडे मवाली के हाथों में देकर यह पहचान मत खोने दीजिएगा उन्होंने आगे कहा कि गरीबी आप को चुभती है तो बर्दास्त कर लीजिएगा लेकिन अपराधी जीतेगा तो चुभन ज्यादा होने लगेगा अगर गलत लोग राजनीति में आएंगे तो राजनीति का सत्तर गिर जायेगा वही उन्होंने कहा कि मै देश का पहला ऐसा सांसद हूं जिन्होंने कभी भी अपना वेतन नही लिया उन्होंने आगे यह भी कहा कि सांसद बनने के बाद जिले के 190 जवानों में से 180 जवानों के घर पर न आने पर दिवाली के अवसर पर सामान भेंट कर बच्चो का त्यौहार मनवाया ।
Post Top Ad
Thursday, 2 May 2019
जाने वरुण ने क्यू कहा मेनका आएगी तो लग जायेगा चार चांद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment