नई दिल्ली। अजय देवगन कॉमेडी के तड़के के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिर आने के लिए तैयार हैं। फिल्म का एक इमोशनल सॉन्ग ‘चले आना’ रिलीज हुआ है।
नए रिलीज गाने में अजय रकुल प्रीत सिंह के प्यार की जुदाई में डूबे नजर आ रहे हैं तो वहीं रकुल की बेचैनी भी अजय के लिए कम नहीं है। यह गाना सेड सॉन्ग होते हुए भी उदासी नहीं बल्कि दिल में कई तरह के इमोशन जगाने वाला है। गाने में दोनों सितारों की एक्टिंग जबरदस्त है।
इस गाने की बात करें तो इसे प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने गाया है। गाने का म्यूजिक अरमान के भाई अमान मलिक ने दिया है। गाने के बोल गीतकार कुणाल वर्मा ने लिखे हैं तो वहीं इस गाने को टी सीरीज म्यूजिक लेबल के तहत लॉन्च किया गया है।
बता दें कि अब तक ‘दे दे प्यार दे’ के तीन गाने रिलीज हुए है। जिसमें हौली हौली’, ‘वड्डी शराबन’ और और ‘तू मिला तो हैं ना’ जैसे गाने शामिल हैं। फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

No comments:
Post a Comment