सुल्तानपुर— केन्द्रीय मंन्त्री भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी महागठबन्धन प्रत्यासी चन्द्र भद्र सिंह सोनू से आखिर कार बहुत कम अंतराल से विजयी घोषित हुई ।
बीते गुरुवार को ई वी एम में कैद भाग्य का पिटारा खुला शुरआत में गठबन्धन प्रत्यासी सोनू सिंह ने बढ़त की तो वह बढ़त पांच अंको रही लेकिन दोपहर के बाद जैसे जैसे सूरज ढलने के दिशा में चलने लगा वैसे वैसे गठबन्धन प्रत्यासी सोनू सिंह का बढ़त पैराग्राफ भी गिरने लगा देर शाम तक गठबन्धन प्रत्यासी व केन्द्रीय मंन्त्री मेनका गांधी के बीच कड़ा मुकाबला चलता रहा रोचक मुकाबला तब दिखा जब सोनू सिंह ने मेनका गांधी से 45 वोटो से आगे हुए कई राउंड चले मतगणना में सोनू सिंह आगे चलते रहे लेकिन अन्तवःदर्जा जब मेनका गांधी ने बढ़त हासिल करना शुरू किया तब कांटे की इस टक्कर में सोनू सिंह लगे रहे परन्तु मेनका गांधी को पीछे नही कर पाए और सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मेनका संजय गांधी को कुल 459196 मत प्राप्त हुए तो वहीबसपा – सपा गठबंधन प्रत्याशी श चन्द्र भद्र सिंह ” सोनू” को कुल 444670 मत प्राप्त हुआ तो
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० संजय सिंह को कुल 41681 मत प्राप्त हुए ,भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी 14526 मतों से विजई घोषित हुई ।
Post Top Ad
Thursday, 23 May 2019
आठवीं बार लोकसभा पहुंची मेनका जीत का अंतराल रहा कम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment