लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी कॉलेज के होटल मैनेजमेंट के छात्र ने फांंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में उसने दोस्तों के साथ पार्टी की और रात ३ बजे तक दोस्त आपस में बात करते रहे। सुबह दोस्त सोकर उठे तो साथी को फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना चिनहट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मूलरुप से पडरौना कुशीनगर निवासी वेदांती पांडेय का बेटा विवेक पांडेय (२३) बीबीडी कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। विवेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। वह बीबीडी लॉ कॉलेज के पास एक प्राइवेट ब्वॉय हॉस्टल में रहता था। उसके साथ राम कोला कुशी नगर निवासी साथी छात्र ऋषभ तिवारी भी रहता था। दोनों साथी मंगलवार शाम कॉलेज के दोस्त रितेश वर्मा, रोशन और अभिषेक से मिलने गए थे। तीनों चिनहट के तृप्तीनगर गणेशपुर रहमानपुर स्थित किराए के मकान में रहते है। बताया जा रहा है कि पांचों दोस्त एक जगह जमा हुए और उन्होंने पार्टी भी की। पांचों खाना खाने के बाद रात तीन बजे तक बात करते रहे। फिर विवेक दूसरे कमरे में जाकर सो गया. सुबह रोशन उठा और उस कमरे में गया जहां विवेक सो रहा था। रोशन ने देखा कि विवेक पंखे के कुंडे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. उसने दोस्तों को जगा कर इसकी जानकारी दी। विवेक के रूम पार्टनर ऋषभ ने सूचना चिनहट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
No comments:
Post a Comment