एसटीएफ ने तीन गोवंशीय तस्करों को दबोचा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 1 May 2019

एसटीएफ ने तीन गोवंशीय तस्करों को दबोचा

  लखनऊ। एसटीएफ ने गोवंशीय पशुओं की अवैध तस्करी व  अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक कार स्वीफ्ट डिजायर , 18,400 नकदी समेत पहचान पत्र के दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना काकोरी जनपद लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत टोल प्लाजा के पास से गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने अपना नाम व पता फ जलू कुरैशी निवासी थाना बडौत, जनपद-बागपत, रिजवान अहमद निवासी  कस्बा सरदना, थाना-सरदना, मेरठ व रहीश आलम निवासी जनपद मुजफ्फ रनगर बताया है। पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि  गोवंशीय पशुओं की अवैध तस्करी सिद्दीक, लईक एवं नईम के साथ मिलकर हरियाण प्रान्त से गाय व बैलों की तस्करी का काम करते हैं। बीते २९ अप्रैल को हमारा एक कन्टेनर ट्रक यूपी-32 सीजेड-6531, आगरा एक्सप्रेस वे से टोल प्लाजा से निकल रहा था कि वहां खड़ा एक व्यक्ति किसी से फ ोन पर बात कर रहा था।  हम लोगों को शंका हुई कि यही वह व्यक्ति है जो  हमारी गाडिय़ों को मुखबिरी कर पकड़वाया चुका है। इस पर हम लोगों ने जबरन उसे कार में लाद  लिया और उसकी जेब से 2000 रूपया लूट कर टोल से लगभग 5 किलोमीटर आगे उतार दिया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad