गड्ढा मुक्त अभियान हवा हवाई साबित हो रहा
हरपालपुर,हरदोई -हरपालपुर कटियारी के हरपालपुर से पलिया होते हुए बेड़ीजोर तक जाने वाली करीब 10 किलोमीटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसकी मरम्मत कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अब तक कोई प्रयास नहीं किया है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले 25 गांवो के हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।हरपालपुर से पलिया होते हुए करीब दस किलोमीटर डामर सड़क की मरम्मत कई वर्षों से नहीं हुई है। जिससे यह सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह सड़क मार्ग बेड़ीजोर होते हुए फर्रुखाबाद जनपद को जोड़ती है। यह सड़क खंडहर में तब्दील हो जाने के कारण बेड़ीजोर पुल होते हुए सीधे फर्रुखाबाद पहुंचने में क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क न बनने से जोधनपुरवा भभूतिपुरवा,जुगापुरवा, पलिया, कठेठा, बढ़इनपुरवा, किर्तियापुर, दयालपुर,खद्दीपुर चैनसिंह मस्तापुर,परचौली,बरान, ढकपुरा,बारामऊ,दहेलिया समेत करीब 25 गांवो के हजारो लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता हैं जिससे उन्हें गड्ढों में तब्दील डामर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि कटियारी के 25 गांव ऐसे हैं जो कि इस डामर से जुड़े हुए हैं।लगभग प्रसव के लिए सैकड़ों महिलाएं एंबुलेंस से इसी डामर से होकर गुजरती हैं। जिससे उन्हें।काफी पीड़ा सहनी पड़ती है इस डामर पर किसी भी जनप्रतिनिधि की अभी तक नजर नहीं आ रहा है।पीडब्ल्यूडी विभाग की कटियारी क्षेत्र की कितनी महत्वपूर्ण सड़क पर नहीं जा सकी जो की पूरी तरीके से गड्ढों में तब्दील नजर आती है।
No comments:
Post a Comment