हरदोई- इकनौरा में चिकन पाक्स का प्रकोप,कई बीमार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 1 May 2019

हरदोई- इकनौरा में चिकन पाक्स का प्रकोप,कई बीमार

हरपालपुर,हरदोई।हरपालपुर कटियारी क्षेत्र के इकनौरा गांव में पिछले एक सप्ताह से चिकन पॉक्स का प्रकोप है।लेकिन स्वास्थ्य महकमा अभी भी अनजान बना हुआ है।पीड़ितों के अस्पताल पहुंचने पर कोई भी चिकित्सक न मिलने से यह मरीज अपने घरों पर कराहने को मजबूर है।इकनौरा गांव निवासी पीयूष 28 पुत्र श्रीश चन्द्र,रुचि(20) पुत्री श्रीशचंद्र,रोहित (12) पुत्र कृष्ण चंद्र,सृष्टि(5) पुत्री पीयूष,प्रीती(26) पत्नी पीयूष पिछले कई दिनों से चिकन पॉक्स की चपेट में हैं।अस्प्ताल पहुंचने पर वहां चिकित्सक के न मिलने पर यह मात्र सूचना देकर ही वापस चले आये।अब चिकन पॉक्स से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है।वही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अनजान बना हुआ है।हालांकि अस्पताल कर्मियों को फोन पर सूचना 24 घंटे पूर्व दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मरीजों के यहां पहुंचकर कोई हाल लेना मुनासिब नही समझा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad