कुर्सी पर नहीं मिलते अधीक्षक जैसे जिम्मेदार,भटक रहीं प्रसूताएँ
पिहानी,हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में तकरीबन एक महीने से प्रसूताएँ टीकाकरण ,वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते हर बुधवार चक्कर काट रही हैं।यहाँ स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि बीसीजी जैसे जरुरी टीके नहीं लग पा रहे हैं और न ही जच्चा-बच्चा कार्ड इश्यू किए जा रहे हैं।
आज बुधवार यहां स्वास्थ्य अधीक्षक की कुर्सी पर तैनात डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव से जानकारी लेने के लिए 11 बजे जब स्थानीय संवाददाता पहुंचे तो अधीक्षक वहां कुर्सी से नदारद मिले, पूछताछ करने पर नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि पता नहीं है किस समय आएंगे।अधिकारी हैं हमारे कौन पूछ सकता है।नर्सिंग स्टाफ में पहुंचकर ऐनमों से जच्चा-बच्चा कार्ड इश्यू न किए जाने व टीकाकरण न होने की बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर तो 1 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है टीकाकरण कर नहीं हो पा रहा है क्योंकि वैक्सीन मौजूद नहीं है। जब वैक्सीन ही मौजूद नहीं है तो कैसे होगा टीकाकरण ? कैसे सुरक्षित रहेंगी प्रसूताएँ?
No comments:
Post a Comment