पाली,हरदोई।मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगा जान दे दी। घटना के वक्त युवक की मां खरीददारी करने बाजार गई थी
जानकारी अनुसार पाली थानाक्षेत्र के रुपापुर गांव निवासी स्व. राजवली के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र अखिल उर्फ झल्लू मानसिक रूप से विक्षिप्त था। आसपास के लोगों ने बताया कि दोपहर बाद तकरीबन चार बजे के वक्त मां खरीददारी करने बाजार गई हुई थी और बाहर से ताला लगा गई थी। करीब आधे घंटे बाद घर लौटी तो देखा अंदर वाले कमरे का गेट अंदर से बंद था। मां के आवाज देने के बाद भी जब पुत्र ने आवाज नहीं दी तो मां द्वारा गेट में धक्का देने पर गेट खुल गया। कमरे में युवक का शव फंदे पर लटकता देख महिला की चीख निकल गई। परिजनों की मदद से शव फंदे से नीचे उतारा।घटना की जानाकारी होने पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
Post Top Ad
Wednesday, 1 May 2019
हरदोई- संदिग्ध परिस्तियों में युवक ने लगाई फांसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment