Ramadan Status In Hindi | रमजान स्टेटस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 1 May 2019

Ramadan Status In Hindi | रमजान स्टेटस

Ramadan Status In Hindi, Ramzan Status, New, Best, Images, Pics,  रमजान स्टेटस

*****

रमज़ान का चाँद दिखा
रोज़े की दुआ मांगी
रोशन सितारा दिखा
आप की खैरियत की दुआ मांगी
आप सभी को रमज़ान मुबारक

Ramadan Mubarak Hd Images Wallpaper Pics Photos

Ramadan Status In Hindi

Ramadan Status In Hindi

*****

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना
रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना

*****

रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
ना रहे कोई इच्छा अधूरी
आप सभी को रमज़ान मुबारक

Ramzan Status In Hindi

Ramzan Status In Hindi

*****

आसमां पे नया चाँद है आया
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान

*****

चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक

*****

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है

*****

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान

Ramzan Status In Hindi

Ramadan Status In Hindi

*****

सुनहरी धुप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह यह रमज़ान मुबारक हो
पिछले रमज़ान के बाद

*****

रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक

*****

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान

*****

हम आपके दिल में रहते है
इसलिए हर दर्द सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले
हैप्पी रमज़ान मुबारक कहते हैं

*****

रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं।

*****

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है

Ramadan Poems In Hindi | रमज़ान पर कविता

Ramadan Status In Hindi

Ramzan Status In Hindi

Ramzan Wishes In Hindi | Ramadan Messages In Hindi

Eid Mubarak Shayari | ईद मुबारक शायरी 

******

The post Ramadan Status In Hindi | रमजान स्टेटस appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad