इलाके में मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी
हरदोई-जिले के सुरसा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं।सपा नेता सुभाष पाल के गैस एजेंसी गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया।आपको बताते चलें कि यह मामला सुरसा थाना क्षेत्र के सिमरा चौराहा का है। यहां पर सपा नेता सुभाष पाल की भारत गैस एजेंसी स्थित है।इसकी गोदाम में बीती रात चोरों ने गोदाम के हेड चौकीदार को बंधक बनाकर,एक डाला लगाकर एजेंसी से 191 घरेलू, 7 कमर्शियल सिलेंडर, कंप्यूटर प्रिंटर व 1380 रुपये लेकर फरार हो गए। सुबह जब अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे,तब घटना के विषय में जानकारी हुई। जिसकी सूचना सपा नेता सुभाष पाल को दी गई। जिससे वह भी मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति है। इस संबंध में पुलिस ने कहा है कि घटना संज्ञान में आई है।कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment