अंतिम संस्कार में गये दो युवक डूबे एक की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

अंतिम संस्कार में गये दो युवक डूबे एक की मौत

माधौगंज,हरदोई।मेंहदी घाट पर अंतिम संस्कार कर गंगा नहा रहे दो युवक डूब गए।शोरगुल होने पर आसपास मौजूद गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया वही दूसरे युवक की डूबने से मौत होगई।कस्बे के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी हरीशंकर उम्र 70 वर्ष का निधन लम्बी बीमारी के बाद हो गया था।परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शुक्रवार को मेहन्दी घाट कन्नौज ले गए।गंगा नहाते समय हर्षित 22 वर्ष पुत्र पप्पू व उसका फुफेरा भाई रवि 21 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी भगवंतनगर मल्लावां गहरे पानी में डूबने लगे।मौके पर मौजूद मल्लाहों ने डूब रहे रवि को बचा लिया।परन्तु हर्षित का कही पता नही चला।परिजन देर रात तक गंगा में खोजबीन करते रहे पता न लगने पर वह वापस घर लौट गए।शनिवार को कन्नौज के गोताखोर ने हर्षित के शव को कन्नौज तरफ पुल के निकट खोज लिया।हर्षित अविवाहित था। परिवार में एक के बाद जवान युवक की मौत पर उसकी माता नेहा,बड़ा भाई संजय व उसकी बहन मिलन का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad