लखनऊ। राजधानी के थाना चौक क्षेत्र इलाके में गोमती नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले में राहगीरों ने इस घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को पहुंचाई। जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया।
जिसके बाद ने पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है । पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं है। वहीं मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस पास बताई जा रही है। इस पूरे मामले की जांच में पुलिस अपनी जांच-पड़ताल जारी रखें है । फिलहाल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का खुलासा हो पायेगा।
No comments:
Post a Comment