526 बिना टिकट व अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे 1,55,230 रुपये का जुमार्ना वसूला
लखनऊ। उत्तर रेलवे की कॉमर्शियल विंग की अगुवाई में गुरूवार को बिना टिकट व अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध अमौसी व आलमनगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत 64251 (लखनऊ-कानपुर मेमो ),12419 (गोमती एक्सप्रेस ),64204 (लखनऊ-कानपुर मेमो ), 12174 ( उद्योग नगरी एक्सप्रेस ),22532 (मथुरा छपरा एक्सप्रेस ),54332 (बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर),12232 (चंडीगढ़ झ्रलखनऊ एक्सप्रेस ),14369 (त्रिवेणी एक्सप्रेस ), 13010 (देहरादून झ्रहाबड़ा एक्सप्रेस ), 15012 (सहारनपुर-लखनऊ एक्सप्रेस), 13050 (अमृतसर -हावड़ा एक्सप्रेस), 12328 (उपासना एक्सप्रेस), 13308 (गंगा-सतलुज एक्सप्रेस), सहित अनेक अन्य गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग टीम का नेतृत्व कर रहे सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान 526 बिना टिकट व अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे1,55,230 रुपये का जुमार्ना वसूला गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न रेलगाड़ियों के स्लीपर तथा सामान्य कोचों में रेल यात्रियों से संवाद भी किया और रेल सुविधाओं के बारे में उनकी राय भी ली। साथ ही रेल यात्रियों के मदद के लिए चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइनों के विषय में जानकारी भी दी। टिकट चेकिंग अभियान में एसीएम एस एस यादव सहित दो मुख्य टिकट निरीक्षक व 20 टिकट चेकिंग कर्मचारी, आधा दर्जन आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment