लखनऊ। जानकीपुरम इलाके में गुरूवार सुबह कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आकर मासूम झुलस गयी। घटना की जानकारी पाकर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। परिजनों ने मासूम को क्षेत्र के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाराबंकी के घुंघटेर स्थित फू लपुर गांव निवासी राजेश पत्नी राजरानी, बेटे हिमांशु 7 वर्ष शिवा 5 वर्ष व सूरज 4 वर्ष के साथ जानकी बिहार कालोनी में करीब तीन साल से झोपड़ी बनाकर रहता था। राजेश पेशे से मजदूर था। बताया जाता है कि रोज की भांति सुबह करीब 11 बजे हिमांशु शान्ति धाम वृद्धाश्रम में लगे वॉटर कूलर से ठंडा पानी लेने गया था। तभी वृद्धाश्रम में रखे कूलर में उतरे करेन्ट की चपेट में आकर मासूम चिपक गया। उसकी चीख सुनकर आश्रम के संरक्षक अरविन्द दीक्षित भागकर वहां पहुंचे। उन्होंने कूलर की विद्युत सप्लाई बंद की और हादसे की जानकारी हिमांशु के परिजनों को दी। हिमांशु की मौत से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था।
No comments:
Post a Comment