- पुलिस पर लापरवाही का आरोप
लखनऊ । पीजीआई इलाके के बाबू खेड़ा में दबंगों ने मामूली बात को लेकर एक परिवार की महिलाओं और पुरुषों पर कुल्हाड़ी व फरसे से हमला कर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वही परिजनों ने थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। घंटों टालमटोल के बाद पीजीआई पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, पीजीआई थाना के बाबू खेड़ा में अमित कुमार रहते हैं। अमित ने बताया कि कल तालाब से मछली निकालने से मना करने के चलते दबगों ने पहले पीडि़त परिवार को दोपहर को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान पीडि़त परिवार ने उसी वक्त 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त को थाने ले जाकर बिना कार्रवाई के चलता कर दिया। पुलिस की यही लापरवाही की वजह से दबंगो ने देर शाम करीब आधा दर्जन लोगों ने पीडि़त परिवार पर कुल्हाड़ी व फरसे से हमला कर दिया। जिसके चलते करीब आधा दर्जन लोगों घायल हो गए। पीडि़त परिवार किसी तरह से अपनी जान बचा कर थाने पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। लेकिन खून निकलता देख फिर भी थाने मे मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिया अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा भेज दिया। वही पीडि़तों की माने यह पूरी घटना पुलिस की लापरवाही के चलते हुई है। यदि जब पीडि़त परिवार ने दोपहर में शिकायत की थी तो पुलिस ने कोई कारवाही नहीं की थी जिसका नतीजा ये हुआ कि दबंगों ने रात मे परिवार को मारने की नियत से हमला बोल दिया। फि़लहाल पुलिस सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा आगे की कार्रवाई में जुटी है।
No comments:
Post a Comment