लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव एण्ड कार्पोरेट मैनेजमेंट, रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (आईसीसीएमआरटी), लखनऊ के सभागार में एमवीएस रामी रेड्डी, प्रमुख सचिव सहकारिता, उ0प्र0, मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद के सहयोग से संचालित ऐग्रीक्लीनिक्स एवं ऐग्रीबिजनेस सेंटर्स (एसीएबीसी) योजना के अन्तर्गत संस्थान द्वारा आयोजित किये गए 03 प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा प्रशिक्षणार्थियों को फूलों के व्यवसाय (फ्लोरीकल्चर) एवं शहद के व्यवसाय (एपीकल्चर) को भी चुनने की सलाह दी और ज़ोर देकर कहा कि इस क्षेत्र में उद्यमिता की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने यह कहते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि यह संस्थान प्रबन्धकीय शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षुओं के भविष्य को संवारने में पूर्ण समर्पण के साथ निरन्तर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक राजीव यादव ने कहा कि संस्थान इस प्रकार के कार्यक्रमों के अतिरिक्त राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (नियाम), जयपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रबन्ध शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रम यथा एमबीए, बीबीए, बीकॉम (आनर्स) जैसे प्रतिष्ठित एवं रोजगारपरक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करता है। यहॉ के 100 प्रतिशत छात्र-छात्राएं देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं में कार्य कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।
एमबीए के प्राचार्य प्रोफेसर अविनाश डी0 पाथर्डीकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिये मुख्य अतिथि, गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आने वाले सत्र में संस्थान विद्यार्थियों के चहुॅमुखी विकास के लिये और भी कार्यक्रम आयोजित करेगा।
कार्यक्रम में संस्थागत सेवा मण्डल के अध्यक्ष, सदस्य गण, प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के प्रबन्ध निदेशक, संस्थान के डॉ0 आरके प्रसाद, एज़ेड रिज़वी एवं अन्य संकाय सदस्य, शोध अनुभाग के कुमार अजय श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षु उपस्थित थे।
Post Top Ad
Monday 20 May 2019
फूलों एवं शहद के व्यसाय में अपार सम्भावनाएं : रामी रेड्डी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment