लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में अज्ञात शवों के मिलते का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आये दिन इंदिरा नहर के रेगुलेटर में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। गुरुवार को फैजाबाद रोड स्थित तिवारीगंज में झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए।
सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी चिनहट पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के ल;लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है। उनके बदन पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जताई है। शव की पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment