सी बी एस ई के इंटर परीक्षाफल में विद्या मंदिर के बच्चे रहे अव्वल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 May 2019

सी बी एस ई के इंटर परीक्षाफल में विद्या मंदिर के बच्चे रहे अव्वल

सी.बी.एस.ई. के इण्टर परीक्षाफल में सरस्वती विद्या मन्दिर के उज्ज्वल रहे अव्वल
ऽ विद्यालय परिवार ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर सफलता की शुभकामनाएं दी।
सुलतानपुर, 02 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल आज अचानक घोषित किया गया, जिसमें तमाम विद्यार्थी हतप्रभ रह गये। वहीं यह परीक्षाफल तमाम मेधावियों के लिए ‘सरप्राइज गिफ्ट’ साबित हुआ। जिले की मेरिट में पहले की तरह इस बार भी सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर के छात्र उज्ज्वल श्रीवास्तव ने 97फीसदी अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ रहें।
आज दोपहर सी.बी.एस. बोर्ड के घोषित परीक्षाफल की सूचना विद्यालयों को अखबार दफतरों से हुई। जिले की मेरिट में सरस्वती विद्या मन्दिर सुलतानपुर के छात्र उज्ज्वल श्रीवास्तव 97 फीसदी अंक पाकर सर्वश्रेष्ठ (टाॅपर) रहे। बालिकाओं में गणित वर्ग की हर्षिता मिश्रा 96 फीसदी अंक पाकर सर्वश्रेष्ठ रही। विद्यालय के कुल 469 परीक्षार्थियों में 426 उत्र्तीण, 34 पूरक व 9 अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार से विद्यालय का कुल परीक्षाफल 90.8 फीसदी रहा।
इस विद्यालय के 90प्लस सूची में निखिल तिवारी को 96.8, हर्षिता मिश्रा 96, अभिनव पाण्डेय 95.8, शैलेष यादव 95.6, आराध्या श्रीवास्तव 95, दिव्या चैरसिया 95, आदित्य तिवारी 94.2, अवनीष कुमार यादव 93.8, आस्था सिंह 93.8, अनुश्री तिवारी 93.8, अवनीष शुक्ला 93.6, शुभम गुप्ता 93.6, देवांष शुक्ला 92.6, उत्कर्ष सिंह 92.6, कोमल गुप्ता 92.6, अंषदीप सिंह 92, अनुपमा यादव 91.8, प्रियांषु शुक्ला 91.2, जतिन तिवारी 90.8, ऋषभ शुक्ला 90.8, वागीष तिवारी 90.4, नेहा तिवारी 90.2, अनुराग यादव 90.2 फीसदी अंक मिले हैं। इन सभी मेधावियों को परीक्षाफल घोषित होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुनील जी, जिला कार्यवाह पवनेश मिश्र, रंजीत सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष राम अकबाल पाण्डेय, प्रबन्धक रूपेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राम सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र, उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा, वरिष्ठ आचार्य सूर्य प्रताप सिंह, महेन्द्र तिवारी, राज नारायण शर्मा, अखिलेश सिंह, शरद श्रीवास्तव, रमेश मिश्र, अनिल पाण्डेय, रंजना पाण्डेय, जय बहादुर सिंह, कौशलेन्द्र तिवारी, दीक्षा पाण्डेय, अनुज श्रीवास्तव, कार्यालय प्रमुख विनय श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता आदि ने माला पहना व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad