स्वाद की रसोई में आज हम बनाना सीखेंगे चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे और स्प्राउट कटोरी चाट। जो बनाने में बेहद आसान है। और खाने में भी पौष्टिक आपको बता दें कि सूजी से तैयार करने के कारण चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे बहुत टेस्टी और सेहतमंद होते है। जिसे बनाना बेहद आसान है और जो बच्चों की खास पसंद होते है। तो चलिए बनाते हैं ……
चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे सामग्री
सूजी, चॉकलेट सिरप,
दूध, शक्कर
डॉईफ्रूट, नारियल बूरा
चॉकलेट पाउडर
खाने का सोडा
चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे बनाने की विधि
सूजी में नारियल बूरा और दूध मिलाएं
भिगोकर 30 मिनट रखें
शक्कर, घी, चॉकलेट पाउडर डालें
खाने का सोडा, डॉय फ्रूट डालकर फेटें
अप्पे के सांचे में घी लगाएं
तैयार मिश्रण डालकर ढककर पकाएं
पलटकर दूसरी तरफ सेकें
चॉकलेट सिरप, डॉई फ्रूट से सजाकर सर्व करें।

No comments:
Post a Comment