जौनपुर।लूट की नियत से बदमाशाें ने युवक को मारी गाेली, हालत नाजुक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 May 2019

जौनपुर।लूट की नियत से बदमाशाें ने युवक को मारी गाेली, हालत नाजुक

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र पल्थी रोड के पर बदमाशाें ने बाईक सवार युवक काे लूट में असफल होने पर गाेली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीणों द्वारा दौड़ाए जाने पर बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गए।वहीं घायल युवक को चिकित्सकाें ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र के पल्थी रोड की एक पुलिया पर पहले से बाइक सवार तीन बदमाश खड़े थे। तभी शाहगंज नगर स्थित डाकखाने तिराहे के पास किराने की दुकान का व्यवसायी युवक दीपक बरनवाल जो आज सुबह तगादा के सिलसिले में बाइक से आजमगढ़ के दीदारगंज गए थे और दाेपहर तगादा करने के बाद रुपये बैग में लेकर बाइक से लाैटे रहे थे।
आराेप है कि बदमाशाें ने व्यापारी युवक काे राेक लिया और असलहे की बल पर आतंकित करते हुए तगादे में मिले रुपये से भरे बैग काे छिनने लगे। इतने में व्यापारी ने साहस दिखाते हुए अपनी हेलमेट से उन पर वार करनें लगा। इतने में बदमाशाें में एक ने उसे गाेली मार दी।
गाेली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े ताे बदमाश रुपये से भरे बैग काे छाेड़कर फरार हाे गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।
Posted by : shri prakash verma

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad