आरा-सासाराम रेल खंड पर पहली बार चली बिजली वाली ट्रेन
आरा(विक्रांत राय/रितेश चौरसिया)। आरा- सासाराम रेल खंड पर पहली बार चली बिजली वाली ट्रेन पटना- भभूआ इंटरसिटी के रूप में इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन को बुधवार को चलाई गई। आरा सासाराम रेल खंड पर अब बढ सकती है ट्रेनों कि संख्या। पहले कई बार आड़े आई विधुतीकरण कि समस्या को लेकर हाजीपुर रेलवे जोन काफी दिनों से प्रयासरत था। जो बुधवार को सुबह 6 बजे आरा जंक्शन पर पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाई गई। इस रेल खंड पर चलाने वाले ट्रेन के ड्राइवर को आरा जंक्शन पर माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। नव विद्युतीकृत आरा-सासाराम रेल खंड पर इलेक्ट्रिक लोको से परिचालित होने वाली पहली ट्रेन 13249 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस (वाया आरा-सासाराम) के सासाराम पहुंचने पर क्रू का हुआ स्वागत किया गया। आरा सासाराम रेल खंड पर तीन जिलों को जोड़ने वाली रेल विद्युत लाइन की शुरुआत की गई। जहां रेलवे सुरक्षा चीफ विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद उसका निरीक्षण किया गया। अब आरा से सासाराम व भभुआ तक ब्रॉड गेज विद्युत से चला करेगी। दानापुर रेल मंडल के पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि बुधवार का ऐतिहासिक दिन रहा। जहां पर लंबे समय से जनता के मांग के अनुसार उसी लाइन पर लगातार डीजल पावर से ट्रेन को 10 साल से ले जाया जा रहा था। इसी कड़ी में वर्ष 2018 में आरा सांसद आर के सिंह ने विधुतीकरण का शिलान्यास किया था। उस वक्त से विद्युतीकरण का कार्य का काम भी लगातार चालू था। जिसे रेलवे सुरक्षा निरीक्षण के माध्यम से विद्युत से चलने के लिए यहां पर ट्रेन को सुरक्षित करार दिया गया है। निरीक्षण अधिकारी के द्वारा अपनी रिपोर्ट दिल्ली रेल मंत्रालय को तत्काल सौंप दी जाएगी। इसके साथ ही यहां ट्रेन 50 किलोमीटर की गति से चलती थी वहीं अब 80 एवं 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला करेगी। जिससे यात्रियों की समय की बचत भी होगी और वह शीघ्रता से अपने सफर को पूरा कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment