लखनऊ। पीजीआई कोतवाली में सुल्तानपुर रोड के एक अस्पताल की फिजियोथेरेपिस्ट ने खुरदही बाजार में क्लीनिक चलाने वाले प्रशांत भट्ट पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सरोज का कहना है कि दोनों के बीच आपसी लेनदेन का विवाद है।
पीड़िता हुसैनगंज की रहने वाली है। उसने बताया कि प्रशांत भट्ट वृंदावन कॉलोनी में रहता है और पहले उसके अस्पताल में ही काम करता था। 6 अप्रैल 2018 को उसने 20 हजार रुपये उधार लिए थे। कई बार रुपए मांगे लेकिन प्रशांत उसे टरकाता रहा। 1 मई को वह तकादा करने प्रशांत के क्लीनिक पर गई। लेकिन वह नहीं वह नहीं मिला। फोन करने पर प्रशांत लेने से मना कर दिया। हालांकि पीड़िता उसका क्लीनिक पर ही इंतजार करती रही। शाम करीब 4:00 बजे प्रशांत ने उसे बेस्ट प्राइस के पास शहीद की सर्विस लेन पर बुलाया।
पीड़िता वहां पहुंची तो प्रशांत अपनी कार से एक साथी को लेकर वहां आ गया और उससे गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि रुपया वापस मांगने अथवा दोबारा क्लीनिक आने पर उसे अगवा करने व जान से मारने की धमकी दी। विरोध पर उसने पीड़िता के साथ अभद्रता व मारपीट की। पीड़िता ने यूपी 100 सेवा का नंबर डायल कर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि तब तक प्रशांत उसका साथी वहां से भाग चुके थे। पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
No comments:
Post a Comment