लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक ने खुद को गोली मार ली। परिवार वाले उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल ले गए। सोशल मीडिया से भनक लगने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो शराब के ठेके पर झगड़े में गोली मारे जाने की जानकारी देकर पुलिस को परिजनों ने खूब छकाया। घटनास्थल पर पुष्टि न होने पर पुलिस टीम उसके घर पहुंची कमरे में खून के निशान वह बुलेट मिलने पर घरवालों से तहकीकात शुरू की और पिस्टल बरामद की गई है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मड़ियांव थाना क्षेत्र में अलीगंज के सेक्टर-ए में एक युवक को गोली मारे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। आनन-फानन में परिवारीजन का मोबाइल नंबर मालूम करके संपर्क किया गया तो पता चला कि गोली लगने से घायल नवीन तिवारी (30) को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी व अन्य लोगों ने शराब पर ठेके पर झगड़े में गोली मारे जाने की बात जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोस्तों के बुलावे पर ठेके पर नवीन का 2 लोगों से विवाद हो गया। हमलावर उस पर फायर करके भाग निकले।
गोली हाथ व जबड़े पर लगी है। लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए नवीन को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को नवीन के साथ ट्रामा सेंटर खुद टीम लेकर शराब के ठेके पर पहुंचे। फायरिंग की पुष्टि ना होने पर नवीन के घर पहुंचे। परिजन से बातचीत में मामला संदिग्ध नजर आने पर घर में छानबीन शुरू की गई। फर्श पर खून के धब्बे और मेज पर खून साफ किए जाने का निशान नजर आया। उसकी पेंट में भी खून के निशान मिले। पुलिस ने घर से एक बुलेट और पिस्टल भी बरामद कर ली है। प्रभारी निरीक्षक ने फॉरेन्स्क जांच कराने की बात कहकर कमरा बंद कराया और परिजनों से तहकीकात शुरू की तो खुलासा हुआ कि शराब की लत के चलते नवीन आये दिन झगड़ा करता है। उसकी पत्नी से भी संबंध टूटने की कगार पर थे। वह बुधवार देर शाम नशे में धुत होकर लौटा और खुद को गोली मार ली।
No comments:
Post a Comment