जीवन में बढ़ना चाहते हैं आगे तो इन बातों बातो से ले प्रेरणा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 23 May 2019

जीवन में बढ़ना चाहते हैं आगे तो इन बातों बातो से ले प्रेरणा

1. दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं जब हम उसके बिलकुल करीब पहुंच जाते हैं।

 

2. जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

 

3. जब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाईयों की वजह दूसरों को मानते हैं, तब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाईयों को मिटा नहीं सकते।

 

4. भीड़ हमेशा उस रस्ते पर चलती है जो रास्ता आसन लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रस्ते पर चलती है। अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

 

5. इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं। हम वो सब कर सकते हैं, जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं, जो आज तक हमने नहीं सोचा।

6. बीच रास्ते से लौटने के कोई फायदा मनहिं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी जितनी दुरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

 

7. सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

 

8. अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाएगी।

 

9. महानता कभी गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।

 

10. अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते हैं तो आप एक और गलती कर बैठते हैं। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते हैं जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं।

 

11. अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य पछतावा है।

 

12. ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियाँ पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad