नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी का भविष्य इन लोकसभा चुनावों के बाद अंधकारमय प्रतीत होता दिखाई दे रहा है, जहां अरविंद केजरीवाल की पार्टी सिर्फ एक सीट तक सिमटती नजर आ रही है. पंजाब में 13 लोकसभा सीटों में से केवल संगरूर में पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट भगवंत मान ने जीत दर्ज कर की है उन्हें 1.5 लाख वोटों से जीत हासिल हुई। यहां से शिरोमणि अकाली दल से परमिंदर सिंह ढींढसा और कांग्रेस के केवल सिंह ढिल्लन मैदान में थे.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने राज्य में 24 फीसदी वोट के साथ चार सीटों पर जीत हासिस की थी. वहीं 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरने के बावजूद इन लोकसभा चुनावों में पार्टी एकदम बेरंग नजर आई।
No comments:
Post a Comment