इस तरह बढ़ाएं अपने बच्चों का वजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

इस तरह बढ़ाएं अपने बच्चों का वजन

क्‍या आप अपने बच्‍चे के दुबलेपन और कम वजन से परेशान हैं। यदि ऐसा है तो घबराएं नहीं क्‍योंकि बच्‍चों के वजन को बढ़ाने और उन्‍हें मोटा करने के घरेलू उपाय भी होते हैं। जिनका का उपयोग कर आप अपने बच्‍चों को अन्‍य बच्‍चों की तरह स्‍वस्‍थ वजन दिला सकते हैं। बच्‍चों का कम वजन उनके कुपोषण या शारीरिक कमजोरी को दर्शाता है। हालांकि अधिकतर ऐसा होता है कि उचित खानपान होने के बाद भी आपके बच्‍चे का वजन नहीं बढ़ता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं आपके बच्‍चों के वजन को बढ़ाने के लिए स्‍वस्‍थ खाद्य पदार्थ क्‍या हैं। आज इस आर्टिकल में आप अपने बच्‍चों के वजन को बढ़ाने और उन्‍हें मोटा करने के उपाय जानेगें।

 

बच्‍चों का वजन बढ़ाने वाले आहार

  1. बच्चे के वजन बढ़ाने के उपाय मक्‍खन
  2. बच्चों के वजन बढ़ाने के तरीके दूध और मलाई 
  3. बच्‍चों को मोटा करने का तरीका है अंडे
  4. बच्चों का वजन कैसे बढ़ेगा में खिलाएं केला 
  5. छोटे बच्चों का वजन कैसे बढ़ाएं अवोकेडो से 
  6. बच्‍चों को मोटा कैसे किया जाए में खिलाएं चिकन
  7. छोटे बच्‍चों का वजन बढ़ाने का तरीका आलू 
  8. बच्चों का वजन बढ़ाने की विधि संतुलित आहार 
  9. बच्‍चों का वजन बढ़ाने का तरीका है नियमित नाश्‍ता 
  10. बच्चों का वजन बढ़ाना है तो हर 2 घंटे में खिलाएं 
  11. कमजोर बच्‍चों को मोटा करने के लिए टिप्‍स पूरी नींद 

बच्‍चों का वजन कैसे बढ़ाये यह चुनौती अक्‍सर हर माता पिता के सामने होती है। क्‍योंकि हर माता पिता अपने बच्चों में सर्वांगीण विकास देखना चाहते हैं। एक अच्‍छा वजन न केवल बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा होता है बल्कि यह उनकी सुंदरता को भी बढ़ाता है। यहां नीचे कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों की जानकारी दी जा रही है जो बच्‍चों के स्‍वस्थ वजन को बढ़ाने में मदद करते हैं। आइए इन्‍हें जाने जो बच्‍चों के लिए स्‍वादिष्‍ट होने के साथ ही उचित वजन और स्‍वस्‍थ विकास में मदद करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad