महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में चला तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
स्कूल प्रबंधन सचिव लोकराम अग्रवाल ने हर्षित और टीम को मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया
तरुणमित्र। बच्चों को जब अपने टीचरों व अभिभावकों के सामने खुलेमन से अपनी कला व प्रतिभा की प्रस्तुति का मौका मिला तो नौनिहालों ने मंच को ही अपने नाम कर लिया और सबकी खूब तालियां बटोरी। कुछ ऐसी ही जागरुकतापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जानकीपुरम विस्तार स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में किया गया। तीन दिनों तक चले कार्यक्रम की कड़ी में स्कूली बच्चों के साथ-साथ टीचरों को भी गीत-संगीत-नृत्य के अलावा ग्रीटिंग कार्ड बनाने, चित्रकला प्रतियोगिता, योग व ध्यान क्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल कैम्पस में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन हर्षित कुमार और उनकी युवाओं की टीम ने बखूबी किया। बता दें कि हर्षित बीते छह साल पहले तत्कालीन राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड उनके बेहतर कौशल विकास कार्यक्रमों के सफल संचालन के मद्देनज प्रदान किया गया था। इसी कड़ी में अग्रसेन पब्लिक स्कूल में भी कुछ ऐसे ही प्रेरणादायी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। रविवार को कार्यक्रम के आखिरी दिन बच्चों व टीचरों ने एकदूसरे के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। वहीं स्कूल प्रबंधन सचिव लोकराम अग्रवाल ने हर्षित और उनकी टीम को मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया। वहीं संस्था से जुडे गौरव गोयल ने बच्चों के बीच उपहारों का वितरण किया।
No comments:
Post a Comment