लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जोन एक में बुधवार को सफाई कर्मचारियों की मदद से सफाई अभियान चलाया गया। हुसैनगंज में प्रवर्तन टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां रोड पर अतिक्रमण हटाया गया तो लोगों ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब मोहल्ले के भीतर गली से टीम के कर्मचारी लोगों का ठेला उठा लाये तो लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध के दौरान प्रवर्तन टीम के साथ बाउंसरों ने लोगों के साथ अभद्रता शुरू कर दी।बात बढ़ने पर बाउंसरों और नगर निगम कर्मचारियों ने महिलाओं और बच्चों की जमकर पिटाई की। इस दौरान एक महिला का हाथ टूट गया और बच्चे के भी गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली और मामला शांत करवाया। पीड़ितों ने नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है। यहां लालकुआं वार्ड के छितवापुर में बुधवार को नगरनिगम की प्रवर्तन टीम ने सफाई अभियान चलाया। ये सफाई अभियान हाईकोर्ट के निर्देशन में पूरे लखनऊ में चलाया जा रहा है। दोपहर करीब 3:30 बजे प्रवर्तन की टीम ने अभियान के दौरान दलित बस्ती में घुसकर जबरन गरीबों का रोजगार छींनने की कोशिश की। उनके ठेले और सामान जबरन गाड़ी पर लाद लिया। इसका लोगों ने विरोध किया तो टीम के लोगों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी। नगर निगम की टीम के लाठीचार्ज से एक महिला निशा और राहुल कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया। दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि नगर निगम की टीम आये दिन मोहल्ले के लोगों को परेशान करती है। इतना ही नहीं इसी मोहल्ले में सबसे ज्यादा गरीबों पर जुल्म ढहाया जा रहा है। पीड़ितों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया।
बता दें कि नगर निगम लखनऊ जोन-1 के अंतर्गत विधानसभा मार्ग हजरतगंज चौराहे से हुसैनगंज चौराहे होते हुए स्टेशन रोड हुसैनगंज चौराहे से हैदरगंज कैनाल केकेसी पुल तक अतिक्रमण गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध जोनल अधिकारी नरेंद्र देव कर अधीक्षक राजेश सिंह थाना प्रभारी हजरतगंज व प्रवर्तन दल प्रभारी मुकेश तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को गंदगी फैलाने से कुल 30900 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान एक ट्रक सामान जप्त कर सलेज फार्म में जमा कराया गया। अभियान में आशीष पांडेय, संजीव कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं प्रवर्तन विभाग के निरीक्षक अनिल मिश्रा व प्रवर्तन विभाग की टीम उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment