एलपीएस ने आईएससी, सीबीएसई तथा यूपी बोर्ड के मेधावियों को किया सम्मानित
लखनऊ। इस साल के आईएससी, सीबीएसई तथा यूपी बोर्ड के कक्षा 12 के 902 मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज ने 35 लाख के आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। गोमतीनगर स्थित श्री रामलाल मेमोरियल आॅडिटोरियम में आयोजित सम्मान समाराहे में बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी पहुंंचे और उन्होंने अपने हाथों से मेधावियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों से कहा कि आप जीवन में जिस विधा को चुनें, उसमें बहुत अच्छा करें।
उन्होंने कहा कि देश को बेहतर चिकित्सक, इंजीनियर व शिक्षकों की जरूरत है। आईएससी के हर्ष मिश्रा, आयुष ओेझा को लैपटॉप तथा अंशिका सिंह को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया। सीबीएसई बोर्ड के देवेश शुक्ला टेबलेट, अमन गुप्ता को मोबाइल, यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट में प्रदेश में छठां व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता कुमारी को टेबलेट एवं प्रशस्ति पत्र तथा नवां व जिले मेंं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अतिथि कुमार को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ पब्लिक कॉलेज आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज के उन 128 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिनका प्लेसमेंट आकर्षक पैकेज पर किसी न किसी अलग-अलग कम्पनी में हुआ। इस मौके पर संस्थापक प्रबन्धक एसपी सिंह ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोहों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही संस्था का ब्रांड अम्बेसडर व देश का अमूल्य निधि होता है। इस मौके पर निदेशिका आशा सिंह, नेहा सिंह, हर्षित सिंह, एमएलसी कान्ति सिंह के अलावा सभी शिक्षकगण व पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment