उत्तर मध्य रेलवे की कुछ गाड़ियां निरस्त तो कुछ का हुआ मार्ग परिवर्तन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 May 2019

उत्तर मध्य रेलवे की कुछ गाड़ियां निरस्त तो कुछ का हुआ मार्ग परिवर्तन

गोरखपुर। उत्तर मध्य रेलवे के झॉसी मंडल अन्तर्गत रायरू रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग तथा नये विद्युत गुड्स शेड की स्थापना के लिए कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण तो कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने   बताया कि निरस्तीकरण के तहत 22 एवं 29 मई को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11111 ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस और 23 एवं 30 मई को बलरामपुर से प्रस्थान करने वाली 11112 बलरामपुर-ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।इसी तरह मार्ग परिवर्तन के तहत 23 एवं 30 मई को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झॉसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऊरई-झॉसी के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं 19 एवं 26 मई को ओखा से प्रस्थान करने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग झॉसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झॉसी-ऊरई-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।श्री यादव ने बताया कि 17 एवं 24 मई को सूरत से प्रस्थान करने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झॉसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऊरई-झॉसी के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं 19 एवं 26 मई को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग झॉसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झॉसी-ऊरई-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad