लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी रोड से पैट्रोल मैन का शव बरामद होने से मची सनसनी। दिलीप कुमार दुबे पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला बाबूराम सराफ नगर थाना कोतवाली सदर पावर हाउस नंबर एक पर पैट्रोल मैन के पद पर तैनात था। जिसका पावर हाउस के ही कुछ कर्मचारियों से आपसी विवाद हो गया था जिसके बाद वह घर चला गया। देर रात उसका शव गढ़ी रोड से बरामद होने से सनसनी फैल गई।मृतक के परिजनों ने बताया कि पावर हाउस पर ही कुछ लोगों से मृतक का विवाद हुआ था। इनकी कैसे मौत हो गई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की सही जानकारी नहीं हो पाई थी। शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है, पुलिस जांच कर रही है।
Post Top Ad
Thursday, 2 May 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment