हरदोई,ज्येष्ठ मास के प्रथम दिन नगर के सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर हाल में आज प्रातः 7:30 बजे से 9 बजे तक परम श्रद्धेय आचार्य संतोष भाई जी के पावन सानिध्य में परम पवित्र श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।इससे पूर्व श्री राम दरबार श्री हनुमान जी का पूजन राजेन्द्र पटेल एवं मंदिर के अध्यक्ष मन्नी लाल शाह के द्वारा किया गया।आचार्य मैथिलीशरण के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया।हनुमान चालीसा पाठ से पूर्व श्री सीताराम राधेश्याम का मंगल कीर्तन गाया गया। इस अवसर पर परम श्रद्धेय आचार्य श्री संतोष भाई जी ने बताया कि ज्येष्ठ का महीना श्री हनुमान जी की उपासना एवं भक्तों की सेवा के लिए निर्धारित है। सभी भक्तजनों को प्राणी मात्र की सेवा करनी चाहिए, इसमें भक्तों को भोजन शरबत एवं वस्त्र बांट कर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहिए।11 जून 2019 दिन मंगलवार को श्री राम जानकी मंदिर हाल में प्रातः7 बजे से श्री हनुमान चालीसा का पुनः पाठ होगा।श्री हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत 108 दीपों से श्री हनुमान जी की आरती उतारी गई।इस अवसर पर मुख्य रुप से श्री राजेंद्र पटेल,महेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल,गिरीश डिडवानिया,अपूर्व महेश्वरी भरत पांडे,अनूप पुरी,अरविंद पांडे,मन्नी लाल शाह,सत्येंद्र गुप्ता,अखिलेश सिंह,के के अवस्थी,राजीव मोहन अवस्थी,अजय दीक्षित,सपना पटेल, उर्मिला गुप्ता,चेतना शुक्ला एवं बहुत से भक्त उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Sunday, 19 May 2019
हनुमान चालीसा का पाठ संतोष भाई जी के सानिध्य में संपन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment