माधौगंज,हरदोई।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हाईवे के किनारे मयखाने खुले हैं। अवैध तरीके से चल रही स्कूलों के पास दुकानों को बंद कराने के लिए आबकारी आयुक्त को पत्र भेजकर बन्द कराए जाने की गुहार लगाई है।माधौगंज कस्बे के निवासी अमित कुमार गुप्ता ने भेजे आबकारी आयुक्त को शिकायती पत्र में बताया कि कटरा बिल्हौर स्थित ग्राम रुदामऊ के प्राचीन जख्खादेवी देवी मंदिर के पास सेंट मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल संचालित हो रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के सदरपुर, शेखनपुर की ठेका देशी शराब की दुकानें भी कटरा बिल्हौर राजमार्ग 38 की परिधि में अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2017 में ऐसी दुकानों को राजमार्ग से 220 मीटर दूरी पर चलाए जाने का आदेश दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हाईवे के किनारे दुकानों के संचालन से स्कूली बच्चों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वहीं आए दिन पियक्कड़ आपस में गाली गलौज करते हुए देखे जाते हैं। नशेड़ियों के डर से लोग शाम को हाईवे के किनारे सहम कर आते जाते हैं। कई बार आबकारी निरीक्षक से शिकायत की गई पर कोई ठोस कर्रवाई नही की गई। उनका कहना है कि अवैध रूप से हाईवे के किनारे संचालित ठेका देशी शराब की दुकानों के संचालन से खुलेआम सुप्रीमकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसी दुकानें चिन्हित कर विभाग अधिकारी उन्हें बंद करने की कर्रवाई करें। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले को स्वतः सज्ञान में लेना चाहिए।
Post Top Ad
Monday 20 May 2019
माधौगंज,हाईवे के किनारे चल रहे मयखाने,हटाये जाने की मांग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment