बीकेटी में समर कैम्प का आयोजन, प्रतिभा दिखा रहे छात्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 20 May 2019

बीकेटी में समर कैम्प का आयोजन, प्रतिभा दिखा रहे छात्र

लखनऊ। बख्शी का तालाब के देवरी रुखारा स्थित श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 20 मई से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रचनात्मक लेखन, थियेटर वर्कशॉप, नृत्य कला, जुडो, खेलकूद आदि विभिन्न कलाओं के सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। 20 मई को समर कैम्प का उद्घाटन एक दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता महेश चंद्र देवा, छन्दाचार्य ओम नीरव, बाल फ़िल्म कलाकार रूबल जैन, आकाशवाणी लखनऊ की ऐंकर शालिनी सिंह की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण मुरारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के के शुक्ला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल द्विवेदी ‘स्मित’ ने किया। विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने समर कैम्प की तैयारियों के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हम बच्चों के सपनों की दुनिया को धरातल पर उतारकर उन्हें उस दुनिया को इन दश दिनों में जीने का अवसर देंगे, ताकि बच्चों में ये विश्वास पैदा हो सके कि वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। फ़िल्म कलाकार महेश चंद्र देवा ने बच्चों को थियेटर की दुनिया में आने के लिए खुद को समझने और अपने ही किरदार को जीने की कला विकसित करने की सीख दी। छन्दाचार्य ओम नीरव ने बच्चों को कविता लेखन की बारीकियों से अवगत कराया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad