लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने बुधवार को कोतवाली पर पहुंचकर ओलेक्स साइट पर स्कूटी विक्री का विज्ञानप डाल पेटीएम द्वारा हजारों रूपये ठगे जाने की लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
आशियाना थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि बंगला बाजार भदरूख निवासी हिमांशु गुप्ता पुत्र शिवनारायण गुप्ता ने विगत एक माह पूर्व ओलेक्स साईट पर होण्डा कम्पनी की एक्टिवा स्कूटी यूपी 32 केसी 3966 के बिक्री का विज्ञापन देख वाहन स्वामी से सम्पर्क किया था। पीड़ित का आरोप है कि वाहन स्वामी ने अपना परिचय विशाल पटेल के रूप में दिया था और स्कूटी की कीमत 25 हजार रूपये का भुगतान पर बेचने की बात तय हुई थी । जिस पर पीड़ित पेटीएम द्वारा पैसे का भुगतान किया था लेकिन भुगतान के बाद भी पीड़ित को स्कूटी नहीं मिली। इस पर उसने वाहन स्वामी से दोबारा सम्पर्क किया तो वाहन स्वामी ने पीड़ित को बातो में उलक्षाकर बीमा व ट्रान्सफर के नाम पर 26 हजार चार सौ रूपये का भुगतान करने की बात कही जिस पीड़ित ने पेटीएम द्वारा दोबारा भुगतान की राशि जमा करा दिया। इसके बाद भी पीड़ित को स्कूटी नहीं मिला। पीड़ित की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment