रविवार को ही अग्रिम की हत्या हो गई थी। फिर उसे छोडऩे के एवज में बुधवार दिन में एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। दोपहर में बच्चे के पिता चन्द्रप्रकाश के पास व्हाट्स पर कॉल आई। शिक्षक ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। आखिर में 40 लाख देना तय हुआ। शिक्षक ने रकम देने के लिए पांच दिन की मोहलत मांगी। शिक्षक ने जब फोन करने वाले से बच्चे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि तेरा बच्चा एसी में सो रहा है। रोता और सोता बहुत है। शाम को उसने बच्चे की फोटो भेजने की भी बात कही थी। जबकि सुनील ने बताया कि वह दस लाख की फिरौती चाहता था।
Post Top Ad
Thursday, 2 May 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment