दोगुना हुआ रेलवे कर्मचारियों का रनिंग भत्ता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 2 May 2019

दोगुना हुआ रेलवे कर्मचारियों का रनिंग भत्ता

वित्त मंत्रालय ने ट्रेन गार्ड और लोको पायलट व सहायक लोको पायलट (ड्राइवर) का रनिंग भत्ता बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। अब कर्मचारियों को प्रति किलोमीटर 5.25 रुपये भत्ता मिलेगा। अभी तक उन्हें ढाई रुपए प्रति किलोमीटर रनिंग भत्ता मिल रहा था।

एक जुलाई 2017 से बढ़ा रनिंग भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा। इससे पूरे रेलवे के 1.27 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। कर्मचारी इस मांग के लिए वर्षों से इसके लिए लड़ाई लड़ रहे थे।एनएफआईआर के महामंत्री डॉ. एम राघवैया एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने गत 13 अप्रैल को रेलवे बोर्ड से वार्ता की थी।

इसके बाद रेलवे बोर्ड में 26 व 27 अप्रैल को हुई पीएनएम बैठक के बाद वित्त मंत्रालय ने रनिंग कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी।सबसे पहले रनिंग कर्मचारियों को करीब 150 रुपये प्रति 100 किमी. के हिसाब से रनिंग भत्ता मिलता था।

इसके बाद डीए बढ़ने पर उनको 230 रुपये तक रनिंग भत्ता दिया जा रहा था। लेकिन, अब वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद पूरे भारतीय रेल में रनिंग कर्मचारियों को दोगुना भत्ता मिलेगा। सातवें पे कमीशन के मद्देनजर इनके रनिंग भत्तों में इजाफा हुआ है। मजदूर दिवस पर भारतीय रेल में रनिंग कर्मचारियों और एनएफआईआर की इस मुहिम को बहुत बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad