हरदोई- पाली डाकघर में आधार बनाने की मशीन कई महीनों से खराब | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

हरदोई- पाली डाकघर में आधार बनाने की मशीन कई महीनों से खराब

क्षेत्रीय जनता हो रही परेशान

पाली,हरदोई-शत-प्रतिशत आधार कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर पाली डाकघर मे लगाई गयी आधार बनाने की मशीन करीब छःमाह से खराब है वहीं जरुरतमंद भटकने को मजबूर है।जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने समेत विभिन्न सरकारी जरुरी कार्यों मे आधार कार्ड की आवश्यकता को देखते आधार कार्ड बनाने से वंचित रहे गये लोगों की विशेष जरुरत को देखते हुए प्रशासन द्वारा पाली डाकघर मे करीब छःमाह पहले आई, आते ही उसमे आयी तकनीकी खराबी की वजह से आधार कार्ड बनवाने को जरुरत मंद गरीब बेवस है जिम्मेदार मशीन को नहीं सुधरवा रहे हैं जिससे आम नागरिक परेशान है। बेसहारा सरकारी लाभकारी योजनाओं के लिए जरूरी आधा कार्ड बनाने के लिए सैकड़ो रुपये खर्च कर शाहाबाद हरदोई के चक्कर लगाने पड रहे है।इस सम्बन्ध में जब पाली डाक घर के उपडाक पाल राधेश्याम से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आधार मशीन का प्रिंटर खराब है जिसको बहुत ही जल्द सुधरवा दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad