क्रिकेट वर्ल्ड कप: वॉर्म-अप मैच में अफ़ग़ानिस्तान से हारा पाकिस्तान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

क्रिकेट वर्ल्ड कप: वॉर्म-अप मैच में अफ़ग़ानिस्तान से हारा पाकिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप क्रिकेट के वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया।

इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड में कोई भी मैच नहीं खेला था। इसके बावजूद अफ़ग़ानिस्तान की टीम जब शुक्रवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने उतरी तो कहीं से नहीं लगा कि 263 रन का लक्ष्य उसके लिए बड़ी चुनौती है।

अफ़ग़ानिस्तान ने यह जीत दो गेंद रहते ही हासिल कर ली। हालांकि वहाब रियाज़ की रिवर्स-स्विंग यॉर्कर गेंद ने कई मौक़ो पर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों को परेशान ज़रूर किया।

अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर सनसनी पैदा कर दी है। यह उस देश की टीम की जीत है जहां क्रिकेट के लिए कोई स्टेडियम तक नहीं है और 20 साल पहले तक क्रिकेट की कोई टीम तक नहीं थी।

गेंदबाज़ी में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ज़्यादा आक्रामक दिखी और इनके स्पिनर्स ने तो पाकिस्तान से भी बेहतर गेंदबाज़ी की। पाकिस्तान के बाबर आज़म ने 108 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली लेकिन पूरी टीम 47 ओवर पाँच गेंद में ही आउट हो गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad