जो चोरी-चकारी-मक्कारी करें वो नहीं है देशभक्त- सलमान ख़ान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

जो चोरी-चकारी-मक्कारी करें वो नहीं है देशभक्त- सलमान ख़ान

भारतीय सिनेमा में सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘भारत’ काफ़ी चर्चा में हैं। फ़िल्म में साल 1964 से लेकर 2010 तक सफ़र दिखाया गया है।

फ़िल्म में सलमान का नाम भारत है जिनके नाम पर ही फ़िल्म का नाम आधारित है। फ़िल्म में सलमान खान यानि भारत के 46 साल का सफ़र दिखाया गया है।

उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के सफ़र में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु भी दिखाई गई है। उनके इस सफ़र में देश और उनके जीवन में क्या-क्या बदलाव आए फ़िल्म की कहानी में बख़ूबी दिखाया गया है।

सलमान ख़ान कहते हैं कि वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पसंद करते हैं। उन्हें वे प्यार से बापजी बुलाते थे।

वे कहते हैं, ”वे सुंदर थे, उनका स्वाभाव बहुत ही अच्छा था और वो बहुत बहुत ही अच्छे इंसान थे। फिल्म ‘दबंग’ के समय मेरी उनसे आख़िरी बात हुई थी। उन्होंने उस समय मेरी फ़िल्म भी देखी थी। मैं हमेशा उनसे बहुत ही प्रभावित हुआ हूं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad