जानवरों को भोजन कराने से होते हैं ये साने लाभ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

जानवरों को भोजन कराने से होते हैं ये साने लाभ

सनातन धर्म में हर जानवरों का अपना महत्व है। किसी को भी भोजन करवाने से पुण्य मिलता है जिससे मुश्किलों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कौन से जानवर को भोजन करवाने से क्या लाभ मिलता है…

1. गाय को पहली बनी रोटी खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। गाय को प्रतिदिन रोटी और चारा खिलाने से कष्टों से छुटकारा है

2. चींटियां दो तरह की होती हैं, लाल एवं काली। लाल चींटिया अशुभ और काली शुभ का प्रतीक है। बंधनों से मुक्ति हेतु आटे में चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाए। चींटियों की दुआ से मुश्किलों से बचाव होता है।

3. कुत्ते को भोजन करवाने से दुश्मन हमेशा आपसे दूर रहेंगे।

4. व्यापार एवं नौकरी में तरक्की के लिए पक्षियों को दाना डालें।

5. पितरों को खुश करने के लिए कौओं को दाना डालें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad